सीएस,एलएलबी के बाद बनीं IAS

Off-White Arrow
Off-White Arrow

सोनल गोयल देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में से एक हैं.

वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनके काफी फॉलोवर्स हैं.

सोनल गोयल 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं.

वह वर्तमान में त्रिपुरा भवन में बतौर रेजिडेंट कमिश्नर कार्यरत हैं.

सोनल गोयल मूल रूप से हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं.

सोनल ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्‍ली से LLB किया.

सीएस की पढ़ाई के दौरान यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का फैसला किया.

उन्होंने कुछ समय तक बतौर कंपनी सचिव जॉब भी किया.

सोनल 2006 में यूपीएससी परीक्षा में असफल हो गई थीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें