इस गांव में नहीं है एक भी मोबाइल टावर

 छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव है जहां पक्षियों को रेडिएशन से बचाने के लिए मोबाइल टावर लगाने की इजाजत नहीं है.

 दुनिया में जहां लोग मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इससे दूर भाग रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले के लचकेरा गांव में रहने वाले 600 परिवारों ने किसी भी सेल टावर की अनुमति नहीं दी है.

उनका मानना है कि मोबाईल रेडिएशन से openbill stork नाम के पक्षी प्रभावित होते है.

 दरअसल ये पक्षी प्रवासी हैं और हर साल इस क्षेत्र में कुछ अंतराल के लिए ही आते हैं.

मोबाइल टावर इन पक्षियों के जीवन, प्रजनन, चलने-फिरने और उड़ने की क्षमताओं को प्रभावित करते हैं.

 पक्षियों को पेड़ों पर घोंसला बनाने के लिए शांत जगह की तलाश होती है.

 यहां पक्षियों को नुकसान पहुंचाने वाले को गांव वाले सजा के तौर पर 1,000 रुपये का  जुर्माना भी लगाते हैं.

ग्राम पंचायत ने किसी भी कंपनी को अपनी सीमा में मोबाइल टावर लगाने की इजाज़त नहीं दी है.