Maruti Suzuki और Tata Motors के शेयरों से निकलने में भलाई

Maruti Suzuki और Tata Motors के शेयरों से निकलने में भलाई

क्या आप भी पिछले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के शेयरों में मुनाफा कमा चुके हैं

लेकिन आगे इसमें और तेजी आने की उम्मीद नहीं है और ये कहना है कि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अप्रैल 2023 की शुरुआत से अब तक Maruti Suzuki के शेयरों में 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि SUV और MUV के नए मॉडल लॉन्च होने के बाद भी मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर 41.5-42 फीसदी के बीच रहेगा

हैचबैक और सेडान सेगमेंट्स में कंपनी का मार्केट शेयर स्टेबल बना रहेगा लेकिन MUV सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर गिरेगा

टाटा मोटर्स के शेयर इस साल अप्रैल से अब तक 52 फीसदी तक भाग चुके हैं

कोटक ने मारुति सुजुकी का टारगेट प्राइस 7850 रुपए से बढ़ाकर 8150 रुपए कर लिया है लेकिन इसे Sell रेटिंग दी है

वहीं Tata Motors  का टारगेट 530 रुपए से बढ़ाकर 550 कर दिया है लेकिन इसकी भी रेटिंग घटाकर Sell कर दिया है

कोटक ने अनुमान जताया है कि टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर साल-दर-साल आधार पर फिस्कल ईयर 2024 में आधा फीसदी घट सकता है

 इसकी सबसे अहम वजह है कि माइक्रो सेगमेंट SUV में मारुति सुजुकी की Fronx और Hyundai Exter से जबरदस्त टक्कर मिल रही है