जलवायु परिवर्तन से घट रहे हैं ध्रुवीय भालू के आवास

जलवायु परिवर्तन के कारण ध्रवीय भालू की जनसंख्या कम हो रही है.

 ग्रीनलैंड में भालुओं के समूह ऐसी जगह मिल रहे हैं जहां उम्मीद नहीं की जाती है.

यहां तैरती बर्फ हमेशा नहीं होती है जो इनके शिकार करने का पसंदीदा इलाका होता है.

ध्रुवीय भालू गायब हो रही समुद्री बर्फ के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

ग्लेशियर की बर्फ कुछ भालुओं को देर तक ग्लोबल वार्मिंग के साथ जिंदा रहने दे सकती है.

देखा गया है कि दक्षिण पूर्व ग्रीनलैंड के भालू कभी 64 डिग्री उत्तरी अक्षांश के ऊपर नहीं गए.

वहीं यह भी देखा गया है कि और उत्तर पूर्व के भालू कभी उससे नीचे नहीं गए.

भालू समुद्री बर्फ पर निर्भर होते हैं जिसके ऊपर खड़े होकर वे सील का इंतजार करते हैं.

बढ़ते तापमान के कारण सुमुद्री बर्फ ही कम उपलब्ध है जिससे उनका आवास ही घट रहा है.