Ashutosh Asthana | JAN 29, 2025
साल 2022 में टिफनी नाम की एक अमेरिकी लड़की से जुड़ी खबर ने सनसनी मचा दी थी.
उस वक्त 28 साल की टिफनी मा कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में रहती थीं.
उन्होंने पार्टनर के साथ मिलकर नीलामी में एक घर खरीदा और फिर उसे रेनोवेट करवाया.
घर में उन्होंने पाया कि पुराने मालिक से जुड़ी कई चीजें पहले से ही मौजूद हैं.
पुराना टीवी सेट, सोफा, अन्य फर्नीचर उस घर में देखने को मिल रहे थे.
अचानक टिफनी को खुफिया तिजोरी दिख गई जो सील थी.
तिजोरी में एक शख्स की महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीरें थीं.
साथ ही इंगेजमेंट रिंग, इंश्योरेंस के कागज और दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा चाकू था.
ये तमाम चीजें ब्लैकमेल करने वाली लग रही थीं, इस वजह से उन्होंने फौरन पुलिस को बुला लिया था.