सरोजिनी से भी फेमस है दिल्ली का ये मार्केट

राजधानी दिल्ली में बाजारों की कमी नहीं है. 

यहां कपड़ों से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी जरूरत की चीजें आसानी से मिल जाती हैं. 

दिल्ली का पालिका और सरोजिनी मार्केट लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर है.

लेकिन जनपथ के पास एक ऐसी मार्केट है,जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. 

इस बाजार को गुजराती मार्केट कहा जाता है. यहां आपको गुजरात की हर मुख्य उत्पाद मिल जाएगी. 

इस मार्केट को दिल्ली का गुजरात भी कहा जाता है. यह बाजार 40 साल पुरानी है. 

यहां पर गुजरती परंपराओं के सामान मिलते हैं. जैसे की साड़ी, घाघरा चोली, चुड़ियां , लहंगा , नेकलेस , बैग इत्यादि. 

ये सभी समान गुजरात के गावों से लाए जाते हैं. जो यहां पर 100 रुपये से 300 रुपये तक में मिलते है. 

दिल्ली के जनपथ स्थित बजार में आप मेट्रो और बस दोनो से आ सकते है.