Image Credit: Canva

कब और कितना पानी पिलाएं Newborn Baby को?

by Roopali Sharma | FEB 22,  2025

पानी इंसानों के लिए जरूरी होता है, ऐसा आपने अक्सर सुना होगा. पानी Hydration बनाए रखने का काम करता है, हर किसी को पानी की आवश्यकता होती है

Image Credit: Canva

Health Experts कहते हैं कि पानी की मात्रा कम होना भी हानिकारक होता है और अगर  ज्यादा हो जाए, तो यह भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है

Image Credit: Canva

छोटे बच्चे या नवजात शिशुओं को भी पानी पिलाया जाता है. मगर छोटे बच्चों को  कितना पानी पिलाना चाहिए, यह जानते हैं? चलिए आपको बताते हैं

Image Credit: Canva

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि अगर हम छोटे बच्चों को जो मां के दूध पर ही निर्भर करते हैं, उन्हें अगर अधिक पानी पिला दिया जाए तो उन्हें कई रोग हो सकते हैं 

Image Credit: Canva

Experts के अनुसार, Breastfed करने वाले शिशुओं को अधिक भोजन या पानी की आवश्यकता नहीं होती, विशेषकर 6 महीने से कम उम्र के शिशुओं को

Image Credit: Canva

जब आपका शिशु 6 महीने का हो जाए तो उसे पानी पिलाते समय पानी को उबाल लें और फिर ठंडा करके पिलाएं

Image Credit: Canva

6 महीने से 1 साल तक के शिशु को दिनभर में 1/4 कप पानी पिलाने की सलाह दी जाती है. अगर आपका बच्चा ज्यादा एक्टिव है तो आप उसे आधा कम पानी भी पिला सकते हैं

Image Credit: Canva

एक साल की उम्र के बाद बच्चे को फल, सब्जियां, खिचड़ी खिलाना शुरू करें. साथ ही बच्चे को किसी भी तरह का Flavoured Water देने से बचें

Image Credit: Canva

शिशुओं को 6 महीने का होने के बाद ही पानी पिलाना चाहिए, लेकिन पानी की मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है

Image Credit: Canva