Shikha Pandey
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक रही हैं. संजय दत्त से लेकर सलमान खान तक उन्होंने कई सितारों के साथ काम किया है.
madhuridixitnene
अपने करियर में माधुरी दीक्षित ने कई फिल्में की, कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप भी हुईं. वहीं, कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनको उन्होंने रिजेक्ट किया और वो सुपरहिट साबित हुईं.
madhuridixitnene
आज हम आपको उन 5 सुपरहिट फिल्मों का नाम बताते हैं, जो उन्होंने ठुकराई और वो रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गईं.
madhuridixitnene
साल 1993 में आई फिल्म 'डर' में जूही चावला ने लीड रोल प्ले किया लेकिन पहले माधुरी को ये रोल ऑफर हुआ था.
इसी साल रिलीज हुई 'आईना' के लिए भी मेकर्स ने माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया था. लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं .
सनी देओल की फिल्म 'दामिनी' भी माधुरी को ऑपर हुई थी. लेकिन उन्होंने फिल्म नहीं की और ये रोल मीनाक्षी शेषाद्री की झोली में आ गिरा.
साल 1999 में रिलीज हुई 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए मेकर्स की पहली पसंद माधुरी थीं. उनकी ना के बाद ये रोल ऐश्वर्या राय को ऑफर हुआ.