बिग बॉस फेम एक्टर अचानक ही हो गया था पर्दे से गायब

PRANJUL SINGH 

Burst

समर्थ जुरेल को आखिरी बार बिग बॉस में देखा गया था. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिला थी.

govinda_herono1

ईशा मालवीय के साथ समर्थ की केमिस्ट्री और उनके गेम को काफी पसंद किया गया था.

govinda_herono1

बिग बॉस से फेम हासिल करने के बाद एक्टर अचानक ही पर्दे से गायब हो गए. वो 4 महीने से पर्दे से दूर हैं.

govinda_herono1

समर्थ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वो बिग बॉस के बाद गायब हो गए थे.

govinda_herono1

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा कि वो कंफ्यूज थे कि वो शो से निकलने के बाद दर्शकों को क्या दिखाएं.

govinda_herono1

वो बताते हैं कि कुछ समय के ब्रेक के बाद जब वो प्रोजेक्ट के साथ लौटे तो उन्हें एहसास हुआ कि वो फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों में काम करना चाहते हैं.

govinda_herono1