दिल्ली में इस जगह 650 साल पहले नहाती थीं रानियां

दिल्ली के वजीराबाद में बना पुल सबसे पुराना ब्रिज है.

बताया जाता है कि 650 साल पहले यहां रानियां नहाया करती थीं.

इस पुल के नीचे नौ मेहराब हैं और अनगढ़ पत्थरों से पिलर बने हुए हैं.

यही इस पुल को आज भी उतनी ही मजबूती से खड़े रखे हुए हैं.

इस पुल के नीचे एक सुरंग है, जो लाल किले के अंदर तक जाता था.

हालांकि इस सुंरग को अब बंद कर दिया गया है.

अब इस ब्रिज की हालत बदल गई है. यहां चारों तरफ केवल कूड़े के ढेर पड़े हुए है

पहले जहां यमुना बहती थी, वहां अब केवल नाले का पानी जमा हुआ है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें