भूल कर भी घर में न पालें ये 10 कुत्ते... वरना

Yamini Singh

Burst

घर पर पेट्स को पालना कई लोगों को खूब पसंद होता है. लोग पेट्स को परिवार कि तरह रखते हैं.

दुनियाभर में अलग तरह के कुत्ते पाए जाते हैं इनमें से कुछ बहुत प्यारे और क्यूट होते हैं तो कुछ बहुत ही खूंखार.

कुछ कुत्ते नस्लों को उनकी शारीरिक बनावट या व्यवहार के कारण कई देशों में बैन कर दिया जाता है. तो चलिए आज जानते हैं दुनिया के कबसे खतरनाक कुत्तों के बारे में जिन्हें कई देशों में बैन्ड कर दिया गया है.

Czechoslovakian Wolfdog - ये एक ऐसी कुत्ते की नस्ल है जो आधी भेड़िये और आधी जर्मन शेफर्ड है. ये दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है.

Perro de Presa Mallorquin- ये एक स्पेनिश कुत्ते की नस्ल है. इस नस्ल का उपयोग बड़े जानवरों जैसे सूअर और बैल को पकड़ने और नियंत्रित करने के लिए किया जाता था.

Mastiff - ये ब्रिटिश नस्ल का कुत्ता है. वैसे तो इन्हें इनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. लेकिन इसे कई देशों में बैन्ड कर दिया गया है.

Cane Corso - ये इटली की मास्टिफ नस्ल का कुत्ता है. इसे बुद्धिमान और वफादार कुत्ता माना जाता है. ये सबसे अधिक बार बैन्ड कुत्तों की नस्लों में से एक हैं.

Doberman Pinscher - ये एक जर्मन नस्ल है. ये कुत्ता अपने आकार और ताकत के चलते सबसे खतरनाक कुत्ते की नस्ल में आते हैं.

American Pitbull Terrier- ये एक लड़ाकू कुत्ता है जिसे बुलडॉग और टेरियर के नाम से भी जाना जाता है. इसे इसके व्यवहार के चलते कई देशों में बैन्ड कर दिया गया है.

Bandog - ये कुत्ता सबसे अधिक बार बैन्ड कुत्तों की नस्लों में से एक है. ये अमेरिकन पिट बुल टेरियर और मास्टिफ के बीच एक क्रॉसब्रीड है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें