घर में दिखें ये 5 संकेत तो हो सकता है भूतों का वास

Yamini Singh

Burst

जानबूझकर कोई नहीं चाहता कि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा या भूत-प्रेत का वास हो. लेकिन जाने- अनजाने की गई गलतियों के कारण कुछ अनिष्ट हो जाता है.

अगर आपके घर में भी कुछ लक्षण दिखें तो ये समझ जाएं कि ये वास्तु दोष का संकेत है. ऐसे में इसका तुरंत समाधान करें, नहीं तो अनिष्ट हो सकता है.

अक्सर वास्तु दोष के कारण घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ जाती हैं. उस घर की रौनक चली जाती है.  घर के लोग परेशान रहने लगते हैं.

वास्तु दोष में कई ऐसे संकेत दिए गए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है या नहीं.

1.वास्तु शास्त्र के अनुसार, 'आपके घर में लगे पेड़-पौधे के पत्ते अचानक सूखने लगे तो समझ जाएं कि घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है.

2.परिवार के लोगों के बीच बेवजह की लड़ाई-झगड़े होने लगे. आपस में सामंजस्य न बैठे. तो यह साफ संकेत है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है.

3.वास्तु शास्त्र के अनुसार,' कभी-कभी काम बनते - बनते अटक जाता है. या कोई काम समय पर पूरा नहीं होता. तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का संकेत है.

4.जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहां परिवार में कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है.

5.वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में कोई पालतू जानवर है. जैसे गाय, कुत्ता आदि और वह बेचैन है और आवाज निकालता रहता है. तो घर में नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.

अगर आपके घर में भी ये सारे लक्षण दिखाई देते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है. इससे बचने के लिए पूजा-पाठ, हवन करवा सकते हैं.