ड़ियों और चश्मों के लिए मशहूर है दिल्ली का ये बाजार

दिल्ली का ‘बल्लीमारान बाजार’ जो गालिब की हवेली के लिए मशहूर है. 

यह बाजार हर तरह की चूड़ियों और चश्मों के लिए भी प्रसिद्ध है. 

इस बाजार में कई तरह के डिजाइन वाली चूड़ियों की दुकानें और ब्रांडेड चश्मों की दुकानें हैं. 

यहां फर्स्ट कॉपी चश्मों की कई दुकान मिल जाएंगी. 

वहीं कम रेट होने के कारण यहां ग्राहकों को भीड़ ज्यादा जुड़ती है.

इस बाजार में स्टोन चूड़ी, सीप चूड़ी, जरकन चूड़ी, वेलवेट चूड़ी, क्रिस्टल चूड़ी, मेटल चूड़ी, कांच वाली चूड़ियां और अन्य तरह की कई चूड़ियों की वेरायटी मिलती हैं.

इनका रेट 15 रुपए दर्जन से लेकर 1000 रुपए दर्जन तक होता है.

यहां पर आपको कई प्रकार के शादियों में पहनने वाले ब्राइडल चूड़े भी मिल जाएंगे.

जिनमें मेंरजवाड़ा चूड़ा, सीप चूड़ा, ए.डी ब्राइडल चूड़ा, मैट फिनिशिंग चूड़ा, फ्लावर चूड़ा, वेलवेट मैट चूड़ा, राधा प्यारी चूड़ा, लटकन रजवाड़ा चूड़ा शामिल हैं.