Don't Miss: मुंबई के इस बारिश में वड़ा पाव ना खाया तो क्या खाया?
मुंबई में बारिश से अभी कोई राहत मिलता नजर नहीं आ रही है.
पिछले हफ्ते से शुरू हुआ बारिश का दौर इस हफ्ते भी जारी रहने वाला है.
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक भारी से बेहद भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
इस बारिश में मुंबई के वड़ा पाव के बगैर अधूरा महशूस कर रहे हैं.
मुंबई में यूं तो हर जगह वड़ा पाव मिलता है, लेकिन हम आपको बेस्ट वड़ा पाव लोकेशन के बारे में बताएंगे.
आराम वड़ा पावः
मुंबई में सीएसटी स्टेशन के सामने स्थित है. 1939 से यह वड़ा पाव के शौकीनों के लिए पहली पसंद है.
अशोक वडापाव:
दादर इलाके का सबसे मशहूर वड़ा पाव. आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी की पहली पसंद. चटनी और चूरा पाव भी है फेमस.
ग्रेज्यूएट वड़ापावः
नाम के साथ ही अपने 'हटके' स्टाइल की वजह से मशहूर. भायखला स्टेशन के सामने. पिछले 17 साल से पूरे समय खाने के शौकीनों की भीड़.
आनंद वड़ापाव:
विलेपार्ले में मीठीभाई कॉलेज के पास. साइज में बड़ा होने के साथ अलग-अलग फ्लेवर की वजह से पसंदीदा.
ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी