मलमास की पहली सोमवारी को बन रहे 3 दुर्लभ संयोग, ऐसा करने से होगा लाभ
सावन की दो सोमवारी बीत जाने के बाद मलमास शुरू हो चुका है.
इस बार 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि सावन के महीने में मलमास पड़ रहा है.
मलमास को पुरुषोत्तम मास और अधिक मास भी कहते हैं.
धार्मिक शास्त्र के अनुसार, मलमास में पूजा पाठ करने से दोगुना फल प्राप्ति होती है.
भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके द्वारा मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है.
देवघर के ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 24 जुलाई को मलमास का पहली सोमवार पड़ने जा रहा है.
23 जुलाई की शाम से ही रवि योग का प्रारंभ होता है और अगले दिन 24 जुलाई शाम के 5:00 बजे तक रवियोग रहता है.
यह 23 जुलाई की शाम 06 बजकर 10 मीनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 24 जुलाई की सुबह 09 बजे तक रहेगा.
इसलिए जलभिषेक या रुद्राअभिषेक करने का शुभ मुहूर्त 24 जुलाई को अहले सुबह से लेकर 9 बजे तक है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...