खम्मा घणी की चॉकलेट ने लोगों को बनाया दीवाना

अलवर जिले भर को स्वाद के दीवानों के नाम से भी जाना जाता है.

यहां पर चाहे बच्चा हो या बुढ़ा स्वाद के दीवानों की कमी नहीं है.

अलवर शहर के लोगों में इन दिनों वेस्टर्न टेस्ट आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.

शहर के वंडर माल मे एक दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

ब्राउनी  बनाने वाले संग्राम सिंह कहते है कि उन्होंने सबसे पहले इस काम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से की.

यहां पर एक या दो नहीं बल्कि अलग-अलग फ्लेवर की कई प्रकार की ब्राउनी मिलती है.

यहा 40 रुपये से लेकर 125 रुपये तक के चॉकलेट ब्राउनी और मोजीतो मिलते हैं.

दुकानदार ने बताया कि खम्माघणी आउटलेट खोलने का ख्याल उन्हें उनके दोस्तों के साथ चर्चा करने पर आया था.