इस मार्केट में बिक रहा गरीबों का 'सेब'

इन दिनों बदलते मौसम के अनुसार बाजार में फल आने शुरू हो गए हैं.

ऐसे में बीकानेर में गरीबों का सेब अमरूद आया है. 

यह अमरूद पूरे साल में तीन माह ही आता है.

बाजार में आते ही लोगों में इसकी डिमांड बढ़ रही है.

अमरूद की डिमांड बढ़ने के साथ ही अब इसके भाव भी बढ़ने लगेंगे.

इस बारिश के मौसम में लोग अमरूद पर नमक लगाकर खाते हैं.

अमरूद को न केवल स्वाद से जाना जाता है, बल्कि सुगंध से भी जाना जाता है. 

जानकारों की मानें तो अमरूद खाने के कई तरह के फायदे हैं. 

यह अमरूद पेट के लिए बहुत लाभकारी हैं. इसके अलावा ह्रदय रोग से बचाता है.