सब्जी के बढ़े भाव, किचन हो गया सूना

सब्जी के बढ़े भाव, किचन हो गया सूना

जुलाई में सब्जियों की कीमतों की तेजी से महंगाई दर के एक बार फिर 6% से ऊपर जाने की आशंका है

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा है, अगस्त में महंगाई दर 6% के RBI के दायरे से बाहर निकल सकता है

रिजर्व बैंक किसी भी सूरत में महंगाई दर को 4% (2 फीसदी कम या ज्यादा) के लेवल पर बनाकर रखना चाहता है

सरकार ने हाल ही में गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगाई है

नोमुरा ने कहा जुलाई और अगस्त में खुदरा महंगाई के 6 फीसदी से अधिक रहने के आसार हैं

महंगाई बढ़ने में सबसे बड़ा हाथ लगातार बढ़ती सब्जियों की कीमत है

इस साल के आखिर में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल अप्रैल-मई मे होने वाले लोकसभा चुनाव होने वाले हैं

ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को काबू में रखने की है

जून में खुदरा महंगाई बढ़कर 4.81 प्रतिशत हो गई जबकि मई में यह 4.31 फीसदी रही थी

इसके लिए खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आई तेजी को जिम्मेदार बताया गया था