यहां के लोगों में बढ़ा चाऊमीन और मोमोज का क्रेज

कुछ वर्षों पहले तक जयपुर में गोलगप्पे, समासे और कचौरी जैसे स्ट्रीट फूड मिलते थे.

 बदलते दौर के साथ जयपुर के लोग अब चाइनीज खाने का भी जमकर लुत्फ उठाते है.

अब जयपुर की हर गली में चाइनीज फास्ट फूड के स्टॉल दिखाई देते है.

अजमेरी गेट पर लगने वाले नेपाली शेफ स्टॉल के फास्ट फूड जयपुरवासियों की पहली पसंद है.

यहां चाउमीन और मोमोज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.

यहां के ठेलों ने सालों से लोगों को चटपटे चाउमीन के स्वाद से रूबरू कराया है.

यहां चाउमीन, मोमो, बर्गर, पास्ता, मनचुरियन आदि बनते हैं.

 यहां चाउमीन 20 रुपये प्लेट और मोमो 30 रुपये प्लेट के मिलते हैं.

  भारत में लाखों नेपाली इसी तरह से स्ट्रीट फूड से अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.