इंदौर के फुटकर फूल-माला बाजार में मिलती हैं हर तरह की मालाएं

देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में अलग-अलग जगहों पर वर्षभर धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम लगातार जारी रहता है.

ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग प्रकार की पुष्प-मालाएं पूजन के लिए खरीदना चाहते हैं.

इंदौर का सबसे बड़ा फुटकर फूल-माला बाजार काफी मशहूर है.

यह बाजार इंदौर के प्रसिद्ध हरसिद्धि माता मंदिर के पास मौजूद है.

जहां आपको फूल-माला की खरीदने के लिए ढे़रों दुकान देखने को मिलेंगी.

बता दें कि इस बाजार में आपको कम दामों में आसानी से मिल जाएंगे.

इन दुकानों पर सजाई गई फूल मालाएं सड़क से निकलने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं.

दुकानदार सागर ने बताया कि यह बाजार इंदौर की सबसे बड़ी फुटकर फूल माला की बाजार है.

जिन भी ग्राहकों को फूल माला खरीदना होता है. वह इस बाजार में आकर मालाएं खरीद सकते हैं.