IBPS परीक्षा क्या है,कहां नौकरी मिलती है ?

IBPS यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन.

IBPS (SBI के अलावा) पब्लिक सेक्टर बैंकों में भर्ती के रिक्रूटमेंट एग्जाम कराती है.

IBPS PO, SO, Clerk, RRB Exam से वैकेंसी भरी जाती हैं.

इन परीक्षाओं से भरे जाने वाले पद बैंकों की ओर से तय होते हैं.

SO एग्जाम से I.T., Agricultural, राजभाषा, लॉ, HR/Personnel, मार्केटिंग ऑफिसर स्केल I पद पर भर्तियां होती है.

 IBPS PO, Clerk परीक्षा से PO तथा Clerk के पदों पर भर्तियां होती हैं.

IBPS RRB एग्जाम से Group A, B के पद भरे जाते हैं.

IBPS सभी भर्तियों के लिए हर साल परीक्षाएं कराता है.

 IBPS का गठन 1984 में हुआ था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें