दिल्ली के इस फाइव स्टार होटल में 45 साल से नहीं बढ़ा रेट

लुटियंस दिल्ली में स्थित पांच सितारा होटल ताजमहल में आज भी पांच रुपये की कॉफी मिलती है. 

यह ‘कोना कॉफी’ के नाम से भी प्रसिद्ध है. 

यह कॉफी ताजमहल होटल के रेस्‍टोरेंट ‘मचान’ में 1978 से दी जा रही है. 

इस रेस्‍टोरेंट को होटल में खुले हुए भी 42 साल हो गए हैं.

इस कॉफी को बनाने वाले मुकेश ने बताया कि कोना कॉफी ‘कर्नाटक, चिक्कामगलुरु’ से आती है. 

इस कॉफी में अरेबिका और रोबस्टा दो तरह के बीन्स होते हैं. 

इन्हीं दोनों को मिलाने की वजह से इसका फ्लेवर काफी अच्छा आता है.

इस 5 रुपये वाली कॉफी को पीने के लिए ग्राहक को न्यूनतम 500 रुपये का खानपान ऑर्डर करना होगा.

यहां आपको रात 1:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच में आना होगा.