दिल्ली में इस जगह धूम मचा रहा है छत्तीसगढ़ का फेमस 'चीला'

चीला छत्तीसगढ़ के लोगों के नाश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

मगर दिल्ली में भी आजकल चीला काफी ज्यादा खाया जा रहा है. 

यह चीला ‘चावड़ी बाज़ार’ की एक दुकान ‘राम जी चाट भण्डार’ पर मिल रहा है. 

लोग दूर-दूर से इस चीला को खाने के लिए यहां आते हैं.

यह दुकान लगभग 40 साल पुरानी है. इसे खाने के लिए ग्राहकों की लाइन लगती है.

यहां एक प्लेट चीले की कीमत 60 रुपए है.

यहां पर आने के लिए आपको यह लो मेट्रो लाइन से ‘चावड़ी बाज़ार’ मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. 

गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर आपको यह दुकान मिल जाएगी. 

सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक आप यहां कभी भी सकते हैं.