ITC होटल बिजनेस अलग करेगी, जानिए क्या होगा असर

ITC होटल बिजनेस अलग करेगी, जानिए क्या होगा असर

ITC के बोर्ड ने होटल बिजनेस के डीमर्जर को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है

कंपनी ने 24 जुलाई को बताया कि होटल बिजनेस अलग करके नई कंपनी बनाने का ऐलान किया है 

होटल बिजनेस अलग करने की खबर के बाद ITC के शेयर 4.30% गिरकर 469.35 रुपए पर बंद हुए हैं

एनालिस्ट्स का मानना है कि ITC का होटल बिजनेस जब लिस्ट होगा तो इसका शेयर प्राइस ₹20 रह सकता है

डीमर्जर के लिए मंजूर प्लान के मुताबिक नई Unit में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को सीधे तौर पर 60% हिस्सेदारी होगी

कंपनी के इस कदम का मकसद हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में और बेहतर परफॉर्मेंस हासिल करना है

इसके तहत नई Unit को लंबी समय में स्थिर के साथ-साथ अन्य मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी

प्रस्तावित रीस्ट्रक्चरिंग के तहत ITC और नई इकाई, दोनों को एक-दूसरे का सहयोग मिलेगा

ITC लिमिटेड पिछले हफ्ते 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटल वाली 7वीं लिस्टेड भारतीय कंपनी बन गई थी

कंपनी के शेयर इस साल 48 पर्सेट से भी ज्यादा चढ़ चुके है  कंपनी ने अपने बिजनेस सेगमेंट सिगरेट और होटल में बेहतर परफॉर्मेंस हासिल किया है

ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों में मौजूदा लेवल से 19 पर्सेट की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था