सांपों से जुड़े 9 अजीबोगरीब फैक्ट्स

दुनिया में सांप की 3 हजार से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं.

सांप ठंडे खून के जीव होते हैं.

सांप की सारी प्रजातियां मांसाहारी होती हैं.

सांप कई महीनों तक बिना खाना खाए जिंदा रह सकते हैं.

रेटिक्यूलेटेड पाइथन 33 फीट तक लंबा हो सकता है.

सांपों की सारी प्रजातियों में से 600 जहरीली हैं.

सांप जीभ का प्रयोग कर सूंघते हैं.

किंग कोबरा एक लौता सांप है जो अंडा देने के लिए घोंसला बनाता है.

Chrysopelea सांप की ऐसी प्रजाति है जो उड़ सकती है. उन्हें फ्लाइंग स्नेक कहते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें