बेटे की चाहत में एक के बाद एक हो गई 11 बेटियां! फिर जो हुआ वो...

आधुनिकता के इस युग में बेटियां किसी भी सूरत में बेटों से पीछे नहीं हैं.

लेकिन असल में अगर बेटियों की बादशाहत देखनी है तो नूंह का यह परिवार मिसाल है.

यह परिवार समाज के सामने मिसाल कायम कर रहा है.

इस परिवार मे आपको 11 बहनों की बादशाहत देखने को मिलेगी. इन 11 बहनों की चर्चा पूरे जिले में है.

दरअसल, बेटे की चाहत में इस घर में 11 बेटियां पैदा हो गई.

 इन बहनों ने अपनी काबिलियत से परिवार का नाम रोशन कर दिखाया है.

नूंह को प्रदेश में पिछड़ा जिला माना जाता है. जहां किसी बड़े मुकाम तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं है.

 लेकिन रियाज खान की बेटियों ने इसे आसान कर दिखाया.

रियाज खान ने बेटियों को पढ़ा लिखाकर पूरे देश के लोगों को सीख दी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें