ज्वालामुखी का गुस्सा देख हर कोई हुआ हैरान, लावा की बौछारें किसी को भी कर सकती हैं राख

आइसलैंड में एक बार फिर ज्वालामुखी फटा है. 

इसका विस्फोट इतना खतरनाक है कि इसका लावा किसी को भी राख कर सकता है. 

फटने वाला ज्वालामुखी माउंट फाग्राडल्सफजाल पर स्थित है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंपीय गतिविधि बढ़ने के कारण ज्वालामुखी फटा है.

इसके लावा का तापमान लगभग 2,192°F (1,200°C) है.

वैज्ञानिकों को डर है कि कहीं इसका लावा जंगल में आग न लगा दे.

इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

क्योंकि, जब 2021 में विस्फोट हुआ था तो उसका लावा महीनों तक बहता रहा था.

बता दें, आसपास के लोगों को जहरीली गैस से बचने की भी सलाह दी जा रही है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें