अंपायरों की आलोचना हरमनप्रीत कौर को पड़ेगी भारी? ICC एक्शन की तैयारी में

imharmanpreet_kaur/Insta

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अंपायरों की आलोचना करना हरमनप्रीत कौर को महंगा पड़ सकता है.

imharmanpreet_kaur/Insta

भारतीय कप्तान ने LBW आउट होने के बाद पहले तो अपना बैट स्टम्प पर दे मारा था.

imharmanpreet_kaur/Insta

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हरमन ने अंपायरों के फैसलों की आलोचना की थी.

imharmanpreet_kaur/Insta

हरनम ने दोनों टीमों के फोटो सेशन के वक्त अंपायरों को लेकर अपने कमेंट से खलबली मचा दी थी.

imharmanpreet_kaur/Insta

हरमन ने बांग्लादेश की कप्तान से कहा था- 'अंपायरों को भी बुला लो.'

imharmanpreet_kaur/Insta

हरमन की इन हरकतों की वजह से अब ICC उनके खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.

imharmanpreet_kaur/Insta

रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत के खाते में 3 या 4 डिमैरिट अंक जोड़े जा सकते हैं.

imharmanpreet_kaur/Insta

अगर ऐसा होता है तो हरमन एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैच से बैन हो सकती हैं.

imharmanpreet_kaur/Insta

अगर हरमन दो सीमित ओवरों के मैच से बैन होती हैं तो एशियाई गेम्स के दो मैच नहीं खेल पाएंगी.

imharmanpreet_kaur/Insta

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें