मंगल पर टकराया एक रहस्यमयी यान? एलियन होने के मिले संकेत
मंगल ग्रह की एक तस्वीर ने वैज्ञानिकों को हैरान कर रखा है.
दरअसल, कुछ महीने पहले क्यूरिसिटी रोवर ने एक तस्वीर कैद की थी.
ये तस्वीर एक पत्थर की थी, जिसकी बनावट विचित्र थी.
लंबी रिसर्च के बाद वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया कि इस पत्थर से कोई यान टकराया होगा.
क्योंकि, चट्टान पर बने निशान किसी यान के टकराने की ओर इशारा कर रहे हैं.
बर्मिंघम की एस्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिचर्ड आर्मस्ट्रांग की मानें तो ये संरचनाएं मंगल ग्रह पर बहुत असामान्य हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, चट्टान पर बना ये चित्र 20 सालों में कभी नहीं देखा गया.
हालांकि, कुछ लोग इसे मछली का अवशेष और पेड़-पौधों की शाखा मान रहे हैं.
तो वहीं, कुछ वैज्ञानिक इसे भूकंपीय गतिविधि से भी जोड़ रहे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें