कहां रखना चाहिए दूध?

फ्रिज में

कुछ लोग दूध के पैकेट खरीदकर फ्रिज के दरवाजे में बनी जगह पर रख देते हैं.

परंतु, दूध को हमेशा शेल्फ पर रखना चाहिए, वो भी पीछे की तरफ.

डेयरी काउंसिल ऑफ कैलिफोर्निया ने भी यही सलाह दी है.

फ्रिज के अंदर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहना चाहिए.

ढककर रखें, ताकि लाइट न पड़े. लाइट पड़ने से पोषक तत्व कम हो जाते हैं.

यदि आपके घर में गाय या भैंस है तो भी दूध निकालकर हमेशा ढककर रखें.

एक बार में ही थैली से सारा दूध निकाल लीजिए और बर्तन में रख लीजिए.

फ्रिज में दूध गिरे तो उसे कपड़े से साफ कर दें. शेल्फ पर जमने न दें.

उपरोक्त टिप्स फॉलो करने से दूध लम्बे समय तक फटेगा नहीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें