IRCTC की साइट ठप होने में पैसे फंसे, कब मिलेंगे ये पैसे 

IRCTC की साइट ठप होने में पैसे फंसे, कब मिलेंगे ये पैसे 

रेल टिकट बुकिंग की साइट IRCTC 25 जुलाई को 6 घंटे तक ठप रही 

टिकट बुकिंग प्रोसेस में यूजर्स के पैसे तो कट रहे थे लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही थी 

लोगों की दिक्कत का अंदाजा इसी से लग सकता है कि IRCTC पर हर मिनट 20,000 से ज्यादा टिकट बुक होते हैं 

टिकट बुक ना होने और पैसे कटने पर कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करने को कहा जा रहा है

इसके साथ ही यूजर्स को IRCTC के बजाय किसी थर्ड पार्टी ऐप से टिकट बुक करने की सलाह दी गई

अगर आपका भी टिकट फंस गया है तो 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल या etickets@irctc.co.in पर मेल करें

 टिकट बुक करने की कोशिश करने वाले लोग दूसरे B2C प्लेयर्स जैसे Amazon, Moneytrip और दूसरी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

भारतीय रेलवे ने सूचित किया था कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है