यहां मिलते है सेलिब्रिटी स्टाइल लहंगे, ये जगह है बेस्ट
इंदौर का शीतला माता बाजार सस्ते और डिज़ाइनर लहंगे की फर्स्ट कॉपी के लिए फेमस है.
साथ ही सेलिब्रिटी स्टाइल लहंगे भी बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं.
10 से 15 हजार का लहंगा यहां आपको 5 हजार रुपए में मिल जाएगा.
इसी कारण शादियों के समय पर यहां अक्सर भीड़ लगी रहती है.
इन लहंगो में बनारसी कपड़े से लेकर तो जड़ाऊ वर्क के हैवी फैब्रिक शामिल है.
दुकानदार ने बताया कि यह सारे लहंगे हैंड वर्क से बनाए होते हैं.
साथ ही इन्हें डिजाइनर स्टाइल लहंगो से इंस्पायर्ड डिजाइन में ही बनाया जाता है.
जिसमें ब्राइडल से लेकर कैजुअल लहंगे तक का कलेक्शन होता है.
इंदौर शहर के आसपास के छोटे जिलों से अक्सर लोग यही से खरीदारी करते है.
ऋषिकेश में यहां है मोमोज के शौकीनों का अड्डा
ऋषिकेश में यहां है मोमोज के शौकीनों का अड्डा