रामा या श्यामा...घर में लगाएं ये तुलसी, बरसेगा धन

श्वेत तुलसी के पौधे में सफेद पुष्प आते हैं, इस कारण ये श्वेत तुलसी कहलाती है. इसका इस्तेमाल भगवान विष्णु की पूजा में होता है

रामा तुलसी का पत्ता हरे रंग का होता है.  ज्यादातर लोग इस तुलसी को घर में लगाते  हैं, इससे सुख समृद्धि आती है और धन लाभ होता है.

श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे बैंगनी रंग के होते हैं. यह भगवान कृष्ण को अति प्रिय है. इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है.

वन तुलसी जंगल तुलसी होती है. इसे घर में लगाने से तरक्की रूक जाती है

नींबू तुलसी के पेड़ की पत्तियां नींबू के पेड़ की तरह होती हैं. इसे प्रहल्दा तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.