शांत, सुखद और सहुलियतों से भरी शानदार लाइब्रेरी

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसा शांत माहौल बेहद जरूरी है.

पढ़ाई के दौरान आंखों पर जोर न पड़े, इसके लिए पर्याप्त रोशनी चाहिए.

लाइब्रेरी में हर बच्चे के लिए अलग डेस्क है और लॉकर सुविधा भी.

पढ़ाई के साथ जरूरी है विचार-विमर्श. इस लाइब्रेरी में है डिस्कशन रूम.

पढ़ते-पढ़ते ऊब गए तो कोई बात नहीं, लाइब्रेरी में है न गेमिंग जोन.

तल्लीनता जरूरी है पढ़ाई के लिए. प्रैक्टिस करनी हो तो शतरंज है न.

भूख लगे तो कैफेटेरिया है यहां और पेन-पेंसिल के लिए अपनी शॉप.

इस लाइब्रेरी में अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा है मेंबर स्टूडेंट्स के लिए.

आसपास दूसरे बच्चे भी पढ़ते दिखेंगे तो खुद भी पढ़ने की इच्छा होगी.

बोल बम है सिद्ध मंत्र, जानें इसकी आध्यात्मिक शक्ति