कौन है 1 साल में 8600 करोड़ गंवाने वाली?

नेहा नरखेड़े कम उम्र में अरबपति बनने वाली महिलाओं में से एक हैं.

नेहा एक सेल्फ मेड मिलेनियर भी हैं.

वे स्ट्रीमिंग डाटा टेक्नोलॉजी कंपनी कोन्फ़्लुएंट (Confluent) की को-फाउंडर हैं.

2021 में नेहा नरखेड़े की संपत्ति 13,380 करोड़ आंकी गई थी.

2022 की हुरुन रिच लिस्ट में उनकी संपत्ति 4,700 करोड़ रुपये रह गई.

इस अवधि ने उन्होंने 8,600 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं.

चूंकि वे एक कंपनी की को-फाउंडर हैं तो उनकी संपत्ति घटती-बढ़ती रहती है.

नेहा नरखेड़े का जन्म महाराष्ट्र में हुआ. यहीं पर उन्होंने पढ़ाई की.

ग्रेजुएशन के बाद वे अमेरिका चली गईं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें