टॉयलेट क्लीनिंग का ये है सही तरीका!

घर के टॉयलेट की सही साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है.

टॉयलेट ठीक से साफ न होने पर बीमारियां हो सकती हैं. 

टॉयलेट ब्रश के ब्रिसल्स या डार मुड़े नहीं होने चाहिए. 

टॉयलेट सीट के ऊपरी हिस्से से अंदर तक बाउल क्लीनर डालें

क्लीनर या ब्लीच डालने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 

ब्रश को सही तरीके से पकड़कर बाउल धीरे-धीरे रगड़े. 

 5 मिनट बाद लिड या पैन का ढक्कन लगाकर फ्लश करें.

क्लीनिंग के दौरान हाथों में रबर ग्लब्स का यूज करना न भूलें. 

आखिर में टॉयलेट सीट को स्प्रे, वाइप से बाहर की तरफ से पोछें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें