खुद 12th पास, IIT-IIM वालों को दी नौकरी

ये कहानी बिहार के सहरसा के दिलखुश कुमार की है.

दिलखुश 12वीं पास है. निम्न मध्यमवर्गीय परिवेश से है.

दिलखुश ने बहुत मुश्किल वक्त देखा.

दिल्‍ली में रिक्‍शा चलाया, सब्जी बेची लेकिन हिम्मत नहीं हारी.

बिहार में रोडबेज टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी शुरू की.

Rodbez एक तरफ का शुल्क लेती है. राज्य में टूर और ट्रैवल्स से जुड़े लोगों को संपर्क में लाती है.

किस रूट पर कौन जा-आ रहा है, इसे कम्युनिकेट करते हैं.

इस सुविधा से टैक्सी चालक वापसी में खाली नहीं लौटते.

मई 2022 में लॉन्च हुए रोडबेज में IIT-IIM से पढ़ने वाले भी नौकरी पा रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें