आखिर किस देश में सबसे अधिक बार तख्तापलट!

आज पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने तख्तापलट का दावा किया है.

1945 से लेकर 2022 के बीच नाइजर में 3 बार तख्तापलट का प्रयास किया जा चुका है. नाइजर में अबतक 10 बार तख्तापलट हुआ है.

सेना ने नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को बंधक बनाने का दावा किया है.

वैसे तो बोलिविया में सबसे ज्‍यादा बार तख्‍तापलट हुआ है.

1945 से लेकर 2022 तक बोलिविया में कुल मिलाकर 38 बार तख्‍तापलट हुआ है.

तख्‍तापलट एक गैरकानूनी प्रक्रिया है जिसमें मिलिट्री सरकार के खिलाफ खड़ी होकर उस पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेती है.

बोलिविया के बाद सूडान में 30 बार तख्‍तापलट हो चुका है.

1945 से लेकर 2022 तक ईराक में 18 बार तख्‍तापलट हुआ है.

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में 5, पाकिस्तान में 9 और अफगानिस्तान में 12 बार तख्‍तापलट हो चुके हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें