Black Section Separator
क्यों टेस्टट्यूब बेबी पर क्रुद्ध थे धार्मिक लोग?
Black Section Separator
माना जाता है कि टेस्ट ट्यूब तकनीक से दुनिया में 70 लाख से ज्यादा बच्चे पैदा हो चुके हैं.
Black Section Separator
लेकिन एक जमाने में इस प्रयोग को लेकर धर्म के लोग बहुत नाराज थे.
Black Section Separator
टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक थे साइंटिस्ट राबर्ट् एडवर्ड्स.
Black Section Separator
25 जुलाई 1978 को उन्होंने टेस्ट ट्यूब तकनीक से दुनिया का पहला बच्चा पैदा किया.
Black Section Separator
जब वह इस दिशा में प्रयोग काफी आगे बढ़ा चुके थे तब उऩ्हें धमकियां मिलने लगीं.
Black Section Separator
उनके ऊपर ना जाने कितने मुकदमे ठोंक दिए गए. उनके रिसर्च की फंडिंग रोक दी गई.
Black Section Separator
ये सब हुआ ईसाई धर्म की शीर्ष धार्मिक संस्था वेटिकन की नाराजगी की वजह से.
Black Section Separator
वेटिकन ही नहीं सभी धर्म के शीर्ष लोगों को मानना था कि ये प्रयोग ईश्वर के काम में दखल है.
Black Section Separator
एडवर्ड्स को बहुत विरोध झेलना पड़ा लेकिन वह डटे रहे और दुनिया को नई उम्मीद की किरण दिखाई.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें