100 साल पहले मनोरंजन के लिए बनी यह हवेली, आज.... 

चूरू अपनी कला और अपनी गगनचुंबी हवेलियों के लिए काफी मशहूर है. 

पहली नजर में सम्मोहित करने वाली हवेलियां आज विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है.

यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि चूरू का कोई शाही इतिहास नहीं है.

चूरू की एक हवेली मालजी का कमरा जिसका निर्माण सेठ मालचंद ने अपने मनोरंजन के लिए सन 1925 में करवाया था. 

करीब 100 वर्ष पुरानी इस हवेली के निर्माण में चूने का उपयोग हुआ है.

वर्तमान में इस हवेली में जिले का पहला हैरिटेज होटल संचालित हो रहा है.

जहां देशी और विदेशी पर्यटक  लग्जरी सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं.

वर्षो पुरानी इस हवेली का नाम आज बदलकर होटल मालजी कर दिया गया है.

जिसमें 12 रूम विथ ऐसी एक हॉल और आगे एक गार्डन है.