पांच नदियों का संगम, मनमोह लेगा ये नजारा...

राजस्थान के करौली में माता अंजनी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है.

वहीं मानसूनी सीजन में इस मंदिर पर प्रकृति के मन मोह लेने वाले नजारे देखने को मिलते हैं.

इस मौसम के दौरान यहां का वातावरण माउंट आबू और उदयपुर की वादियों जैसा नजर आता है.

यह मंदिर त्रिकूट पर्वत और शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है.

इतना ही नहीं इस मंदिर के ठीक नीचे पांच नदियों के संगम और लबालब भरे बांध है.

यह जगह फोटोशूट के लिए काफी मशहूर है.

अंजनी माता मंदिर में इन दिनों पर्यटकों की काफी चहल-पहल नजर आ रही है.

जिसका सबसे बड़ा कारण, एक ऊंचे पहाड़ पर इस मंदिर का स्थित होना.

यहीं नहीं प्रकृति के मनमोहक नजारे भी यहां से नजदीकी से देखे जा सकते हैं.