गोमूत्र से बना साबुन-तेल, ऐसे करें ऑर्डर
गाय का हिन्दू धर्म मे बहुत बड़ा महत्व है. माना जाता है कि गाय से प्राप्त पंचगव्य से कई औषधियां बनती हैं.
आपने बाजारों में कई प्रकार की औषधीय दुकानें और मेडिकल स्टोर देखे होंगे.
मगर जैसलमेर जिले के भादरिया गौशाला समिति में पंचगव्य केंद्र है.
जो जैसलमेर का सबसे विशाल और ऐसा केंद्र है जहां पर विशेष रूप से कई प्रकार की चीजें बनाई जाती है.
इस केंद्र द्वारा गाय के गोबर व गोमूत्र से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं.
यहां गाय से प्राप्त पंचगव्य से कई प्रकार की औषधियां भी बनाई जाती हैं.
यहां गोमूत्र से साबुन, तेल भी बनाया जाता है.
इसके अलावा दमा की बीमारी, बीपी की बीमारी और चर्म रोग आदि बीमारियों के दवा भी पंचगव्य से बनाई जा रही है.
गौमूत्र अर्क फोड़े-फुंसी, कैंसर, हृदय रोगों में उपयोगी है. महापरिचादि तेल जो दाद, खाज, खुजली व चर्म रोग में उपयोगी है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...