बाबा विश्वनाथ: मंगला आरती की तैयारी की 10 तस्‍वीरें 

नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ यूपी के काशी में विराजमान हैं. 

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में काशी विश्वनाथ का प्रमुख स्थान है. 

बाबा विश्वनाथ की हर रोज 5 आरती होती हैं. 

इनमें मंगला आरती का विशेष महत्व है. 

मंगला आरती के जरिए बाबा विश्वनाथ नींद से जागते हैं. 

आरती से पहले बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग से सभी फूल हटा लिए जाते हैं.

इसके बाद जल, दूध, दही, शहद, चीनी सहित विभिन्न चीजों से अभिषेक किया जाता है. 

बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती सुबह 3 से 4 बजे के बीच होती है.

भक्तों को रात में 2 बजकर 30 मिनट पर मंदिर में पहुंचना होता है.

सावन के महीने में मंगला आरती का टिकट 500 रुपये प्रति व्यक्ति है.