साउथ के 8 सुपरस्टार ने छुपाई असली पहचान, बदले अपने नाम

रजनीकांत बर्थ नेम शिवाजी राव गायकवाड़ था लेकिन तमिल डेब्यू से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

ममूटी का जन्म मुहम्मद कुट्टी पानापराम्बिल इस्माइल नाम से हुआ था और फिर सिर्फ ममूटी कर दिया.

KGF फेम यश का नाम यशवंत और नवीन कुमार गौड़ा था लेकिन फिर उन्होंने यश कहलवाना शुरू किया.

तमिल सुपरस्टार धनुष का जन्म वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा के रूप में हुआ था लेकिन वे अब धनुष हैं.

मेगास्टार चिरंजीवी का जन्म नाम कोनिडेला शिवशंकर वर प्रसाद था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया.

नानी का असली नाम नवीन बाबू घंटा है और सरनेम नानी है लेकिन वे अपने उपनाम से ही जाने जाते हैं.

पवन कल्याण का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू है, मूवी में आने के बाद वे सिर्फ पवन कल्याण हैं.

युवा तेलुगु अभिनेता विश्वक सेन का असली नाम दिनेश नायडू है, लेकिन अब वे सिर्फ विश्वक हैं.

कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी श्रीनिवासन है लेकिन बाद में सिर्फ कमल हासन कहलवाने लगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें