अगर आपके सामने शार्क आ जाए तो क्या करना चाहिए?

शार्क कितनी खतरनाक होती है, ये बताने की जरूरत नहीं है. 

ऐसे में अगर आपका सामना शार्क से हो जाए तो क्या करेंगे? 

इस स्थिति में आपको समुद्री जीवविज्ञानी रायन जॉनसन की बात माननी चाहिए.

उनका मानना है कि पानी में जाने वाला हर व्यक्ति शार्क के बारे में शिक्षित होना चाहिए.

शार्क के सामने कभी भी शिकारी की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.

अगर शिकारी की तरह व्यवहार करेंगे तो शार्क भी शिकारी की तरह व्यवहार करेगी.

शार्क को देखते ही शांत हो जाना चाहिए, क्योंकि ज्यादा हलचल उनको उकसाती है.

ऐसे में एक जगह रुक कर शार्क पर नजर रखनी चाहिए.

शार्क के झुंड में कभी भी फंसना नहीं चाहिए.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें