ऐसे तुरंत होगा विवाह, जानें उपाय

वैवाहिक जीवन को सुख समृद्धि और शांति पूर्ण बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

ऐसे में कहा जाता है हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक शादी सात जन्मों के साथ वचन का प्रतीक माना गया है. 

अगर शादी होने के बाद वैवाहिक जीवन में वर और वधू में सामजस्य न हो तो वैवाहिक जीवन उथल-पुथल होती रहती है. 

जिस कारण वैवाहिक जीवन सुखमय के बजाय चिंताजनक रहता है. 

पूर्णिया के पंडित ज्योतिषआचार्य मनोत्पल झा कहते हैं कि मांगलिक दोष वर और वधु दोनों पक्षों का शादी से पूर्व कुंडली देखकर निकाला जाता है. 

वह कहते हैं कि मंगल अगर 1, 4, 7, 8 और 12 वे भाव में हो तो मंगला दोष प्रदान करता है. 

जिस कारण वैवाहिक जीवन में खुशी के बदले कभी कभी गम भी लोगो को देखना पड़ता है. 

लेकिन पंडित जी कहते हैं कि पहले के जमाने में लोग शादी विवाह करने से पूर्व इतने ज्यादा कुंडली मिलाकर शादी विवाह नहीं किया करते थे.

जिस कारण दोनों के बीच सामंजस बना रहता था और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं होता था.