इस शहर को 15 साल बाद मिला पानी

यूपी की राजधानी लखनऊ पिछले कुछ सालों से तेजी से विकसित हो रही है.

ये शहर अब मेट्रो शहर भी  कहलाने लगा है.

आसमान को छूती हुई इमारतें भी अब यहां आम बात हो गई है.

मगर इसी विकसित शहर का एक इलाका ऐसा था, जहां 15 सालों से पानी नहीं था.

शहर के रामजी सरदार पटेल वार्ड के बहादुर खेड़ा क्षेत्र में पानी नहीं था.

इस गर्मी में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे.

नगर निगम ने देर सवेर इस इलाके में नलकूप की व्यवस्था कर दी है.

इस नलकूप के जरिए इलाके के लगभग 25000 लोगों को राहत मिली है.

इससे खुश होकर इलाके के लोगों ने महापौर सुषमा खर्कवाल का अभिवादन किया.