सावन में महिलाओं को जमकर पसंद आ रहे ये कपड़े
पूरे साल में सावन ही एक ऐसा महीना आत
ा है जिसमें चारों ओर हरियाली मनमोहक वादियां नजर आती है.
इस खास महीने में ना सिर्फ भोले की भक्ति कर भोले को रिझाया जाता है.
बल्कि इस विशेष माह में तीज और त्यौहार का भी खासा महत्व है.
लहरिया जिसे राजस्थान की लोक कला का प्रतीक माना जाता है.
आज लहरियां का क्रेज राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत मे है.
राजस्थानी पोशाक में लहरिया पैटर्न की खूबसूरती देखते ही बनती है.
लहरिया की मन मोहक डिजाइन किसी का भी मन मोह ले, तो लहरियां को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है.
शादीशुदा महिलाएं सावन में तीज में लहरिया प्रिंट की साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहन कर पूजा करती है.
जिसके चलते बाजार में एक से एक कलर डिजाइन के लहरियां सूट ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...