इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखा तो हो जाएगी FIR!

मध्‍य प्रदेश में घूमने और पिकनिक मनाने के लिए तमाम खूबसूरत जगह हैं.

इसमें रीवा का टोंस वॉटरफॉल भी शामिल है.

फिलहाल इस वॉटरफॉल को देखने पर एफआईआर दर्ज हो जाती है.

वन विभाग ने 4 महीने पहले चोरी-छुपे यहां पर्यटकों के घुसने पर FIR का आदेश जारी किया था. 

यह खूबसूरत टोंस वॉटरफॉल 3 साल से बंद पड़ा है.

इसी कारण पर्यटक कुदरत की खूबसूरती का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. 

टोंस वॉटरफॉल को 35 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कर पर्यटन केंद्र बनाया गया था. 

कुछ ही महीनों में रेलिंग, कुर्सियां और सीढ़ियां टूट गई थीं. 

एक पर्यटक के घायल होने के बाद अक्टूबर 2020 में इसे बंद कर दिया गया था. 

इस वॉटरफॉल को देखने के लिए लोग बारिश में दूर-दूर से आते थे.

वन परिक्षेत्राधिकारी सिरमौर के मुताबिक, वॉटरफॉल को फिर सही किया जाएगा.  

इंदौर में यहां की खूबसूरती बना देगी दीवाना