पिथौरागढ़ का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल, देखें तस्वीरें 

उत्तराखंड राज्य का पिथौरागढ़ जिला अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है.

जिस कारण इसे मिनी कश्मीर भी कहा गया है.

इन दिनों इसकी सुंदरता पर भुरमुनी का वॉटरफॉल चार चांद लगा रहा है.

पिथौरागढ़ मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर चंडाक रोड से होते हुए भुरमुणी गांव में यह वॉटरफॉल है.

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह वॉटरफॉल चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है. 

लंबे समय के बाद अब इस वाटरफॉल का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

जिलाधिकारी रीना जोशी ने खुद इस झरने में पहुंचकर इसकी खूबसूरती को माना है.

प्रकृति के इस नायाब झरने का दीदार करने के लिए लोग यहां पहुंचते है. 

साथ ही यहां जंगलों में ट्रैक करने का अनुभव भी मिलता है.